जिला स्तरीय छात्र वृत्ति प्रतियोगिता में आर्यावर्त के चार छात्र छात्राओं ने जीता गोल्ड मेडल

पाटन । सत्र 2021/22में आयोजित छात्र वृत्ति प्रतियोगिता आर्यावर्त हायर सेकेण्डरी स्कूल पाटन के चार छात्र छात्राओं ने प्रथम स्थान हासिल करते हुवे गोल्ड मेडल एवम 10हजार रुपए की नगद राशि जीते, जिससे संस्थान के पदाधिकारी जितेंद्र वर्मा, नारद सेन,एवम पालक गण उत्तम साहू, बी टी बनपेला ,जय साहू,भूपेंद्र धुरंधर,संकल्प चंद्रकार, सहित शिक्षकों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया जिसमे स्मानित होने वाले विद्यार्थी कविता साहू,मानसी वर्मा, टूमिका साहू,कृष साहू,को गोल्ड मेडल 10हजार का चेक एवम प्रस्तीय पत्र प्रदान किया गया,जितेंद्र वर्मा ने सभी बच्चो का उत्साहवर्धन करते हुवे कहा की लगातार ऐसे प्रतिस्पर्धा में भाग लेते रहना चाहिए जिससे आने वाले जीवन में इस अनुभव का लाभ उठा सके।उन्होंने सभी छात्रों से अपील की आने वाले वार्षिक परीक्षा की तैयारी करे ताकि अच्छी सफलता प्राप्त कर सके।