बेमेतरा।सोमवार को बेमेतरा में हत्या की वारदात हुई है। बेमेतरा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कठिया में 70 वर्षीय बुजुर्ग आशाराम निषाद की आरोपी ने टंगिया से मारकर हत्या कर दी है। थाना से मिली जानकारी अनुसार, मृतक बुजुर्ग आशाराम अपने घर से कुछ दूर गांव के गांधी चौक के पास था।
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कठिया में आज सोमवार सुबह 7 बजे हुए हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।। एसपी रामकृष्ण साहू ने बताया कि आज सुबह 7बजे ग्राम कठिया के गांधी चौक के पास आशाराम निषाद उम्र 50 वर्ष का शव मिला। बुजुर्ग को टंगिया मारकर हत्या की गई थी।
