पाटन ब्लॉक में फिर हुआ भीषण सड़क हादसा, दो गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, मेटाडोर के परखच्चे उड़े, ट्रक कच्छे से लौह अयस्क खाली कर वापस जा रहा था, दिल दहला देने वाला तस्वीर, पढ़िए पूरी खबर


पाटन। पाटन ब्लॉक के ग्राम पहन्दा और खमहरिया के मध्य अभी अभी भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमे एक व्यक्ति की पैर टूटकर अलग हो गया है। ट्रक व मेटाडोर में यह हादसा हुआ हुआ है। ट्रक चालक का हाथ फेकचर हुआ है। वही मेटाडोर के क्लीनर को भी चोट आई है। बताया जा रहा है की मेटाडोर के चालक की हालत बहुत खराब है। तीन लोगो को अस्पताल ले जाया गया है। खाय पर एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।  बताया जा रहा है की ट्रक कोंडागांव की है जो की कच्छे से लौह अयस्क लेकर रायपुर गया था जो उसे खाली कर वापस जा रहा था। वही मेटाडोर लकड़ी ढोने का काम करता था।

मेटाडोर के क्लीनर सड़क में गिरा हुआ
मेटाडोर का ड्राइवर इंजन में फंसा हुआ