कलकत्ता की घटना पर बिफरेअस्पताल स्टाफ, स्वामी आत्मानंद चौक में केंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि……..आरोपियों की सजा दिलाने की मांग की

पाटन । कलकत्ता के जे आर मेडिकल कालेज के ट्रेनी महिला चिकित्सक के साथ सामूहिक बलत्कार और मर्डर के विरोध अपराधी को कडी सजा दिलवाने हेतु स्वामी आत्मानंद अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन के समस्त चिकित्सक स्टॉफ नर्स सहित समस्त विभागीय कर्मचारी ने स्वामी आत्मानंद चौक तक कैंडल मार्च निकालकर तत्काल अपराधी को सजा दिलाने की मांग किया गया। इस इस असवर पर डॉ अरुण कटारे,डॉ दीपक कश्यप,डॉ प्रियंका पांडे,डॉ हिना लहरे,बी इल्लाहाबाद वर्मा चंद्रकांता साहू स्टाफ नर्स अनीता भरद्वाज, रीना बंछोर, आशीष नेताम के. के वर्मा हेमलता वर्मा टीमन साहू महेश सोनवानी, बी एल वर्मा सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे