मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत जिले के 60 बाजारों में पहुंची अस्पताल वाली गाड़ी

आशीष दास
कोण्डागांव । राज्य के ग्रामांचलों एवं सुदूर वनांचलों में रहने वाले अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना के तहत साप्ताहिक हाट बाजार में मोबाइल मेडिकल यूनिट के जरिये इन बाजारों में आने वाले खरीदारों तथा विक्रेताओं को बाजार में ही निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, जांच एवं दवाइयों का वितरण किया जा रहा हैं। ताकि ग्रामांचलों एवं वनांचलों में रहने वाले लोगों को छोटी-छोटी जांच के लिए भटकना न पड़े और समय रहते उन्हें उचित स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सके। तथा गंभीर बीमारी होने पर उन्हें नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल में रेफर किया जा सके। अब हाट बाजार में ही इलाज की सुविधा मिल जाने से यह योजना ग्रामीण अंचलों में रहने वाले लोगों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। प्रत्येक हाट बाजार की मोबाइल मेडिकल यूनिट में स्वास्थ्य उपकरणों से लैस चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स अथवा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फार्मासिस्ट एवं पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता होते हैं।
मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत कोण्डागांव जिले के 5 विकासखंडों में, जिनमें से कोण्डागांव में 20, केशकाल में 18, फरसगांव में 10, बड़ेराजपुर में 6 और माकड़ी में 6 इस तरह जिले में कुल 60 हाट बाजार क्लिनिक का आयोजन किया जा रहा है। जहाँ 11 डेडीकेटेड वाहनों के माध्यम से लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, जांच, इलाज तथा दवाईयों का वितरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारियों के अनुसार जिले में 1अप्रैल 2022 से अब तक कुल 1 हजार 878 हाट बाजार क्लिनिक में 97 हजार 238  लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा 93 हजार 494 लोगों को निःशुल्क दवा वितरण किया जा चुका है। तथा इस योजना के लागू होने से अब तक जिले में कुल 3 हजार 857 हाट बाजार क्लिनिक में 1लाख 62 हजार लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच किया जा चुका है। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना में मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा मलेरिया, डेंगू, एचआईव्ही, हीमोग्लोबिन, मधुमेह, एनीमिया, टीबी, कुष्ठ रोग, उच्च रक्तचाप और नेत्र विकारों की जांच भी की जा रही है। इन हाट बाजार क्लीनिकों में शिशुओं और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण भी किया जा रहा है। 1अप्रैल से अब तक 13 हजार 494 लोगों का मलेरिया जांच , 17 हजार 662 लोगों का शुगर , 27 हजार 211 लोगों का बीपी, 7 हजार 182 लोगों का एनीमिया, 2 हजार 784 लोगों की आंख जांच, 1हजार 891 गर्भवती महिलाओं की जांच , 296 लोगों का टीबी,875 लोगों का डेंगू, 711 बच्चों का कुपोषण जांच, 583 लोगों का हीमोग्लोबिन जांच और 49 हजार 392 लोगों का अन्य जांच किया जा चुका हैं।साथ ही यहाँ लोगों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया जा रहा है, ताकि लोगों को इसके लिए भटकना ना पड़े। अब तक हाट बाजार क्लिनिक में कुछ 583 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है।
कोंडागांव विकासखंड के ग्राम बम्हनी में आयोजित मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक में ग्राम सम्बलपुर से आये 29 वर्षीय श्री मन्नु लाल बताते हैं कि उन्हें कुछ समय से तेज बुखार है जिसकी वजह से वह काम पर नहीं जा पा रहे हैं। आज यहाँ हाट बाजार में आ कर मैंने मलेरिया की जांच करवाई जांच में रिपोर्ट निगेटिव पाया गया जिसके बाद मुझे बुखार की निःशुल्क दवाइयां दी गई। इसके अलावा जब भी मुझे सर्दी, बुखार या बदन दर्द की समस्या होती है तो मैं हाट बाजार में जांच करा कर निःशुल्क दवाइयां प्राप्त करता हूँ। जिसका सेवन करके मुझे काफी राहत मिलता है। वहीं ग्राम बम्हनी से ही सिर पर चोट के कारण स्वास्थ्य शिविर पहुँचे 66 वर्षीय श्री भागचंद पटेल बताते हैं कि बाजार के दौरान उन्हें चोट लग गई थी और सर से खून निकल रहा था। जिसके तुरंत बाद मैंने यहाँ आकर मलहम पट्टी करवाया और अब मुझे थोड़ा आराम मिल रहा है।
ग्राम बम्हनी पटेलपारा से बीपी, शुगर और शरीर दर्द की समस्या लेकर आई 60 वर्षीय महिला श्रीमती पद्मनी बताती हैं कि उन्हें लंबे समय से यह समस्या है। वह प्रति सप्ताह यहाँ जांच के लिए आती हैं और जांच के बाद उन्हें निःशुल्क दवाइयां दी जाती है। जिसका मैंने नियमित रूप से सेवन किया और अब मुझे इससे राहत मिल रही है। श्रीमती पद्मनी कहती हैं कि पहले उन्हें जांच के लिए बहुत दूर तक चल के जाना पड़ता था और पैसे भी बहुत खर्च होते थे। जब से अस्पताल वाली गाड़ी हमारे बाजारों में आई है तब से हमे बहुत राहत मिल रही है। राज्य सरकार की यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों के लिए अत्यंत ही महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने इस योजना के लिए भूपेश सरकार को सहृदय धन्यवाद दिया।