पाटन। पाटन में राज्य स्तरीय शालेय भारोतोलन स्पर्धा का तीन दिवसीय आयोजन का समापन सोमवार को हुआ। इस प्रतियोगिता में दुर्ग जोन ऑल ओवर चैंपियन बनी। स्पर्धा का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह नगर पंचायत पाटन के स्थित ऑडिटोरियम में हुआ। जहां पर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया । यह कार्यक्रम जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित की गई थी।
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षा लोकमणि चंद्राकर थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य पाटन मंडल भाजपा खेमलाल साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में नगर पंचायत पाटन के नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले , भाजपा अध्यक्ष कुणाल शर्मा, जय हिंद क्रीड़ा मंडल के अध्यक्ष होरीलाल देवांगन, भाजपा नेत्री निशा सोनी, केवल देवांगन, महत्व वर्मा ,सीता देवांगन ,नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष रागनी बंछोर मौजूद थी। इन अतिथियों के द्वारा विजेता टीम एवं खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया । साथ ही साथ कार्यक्रम के आयोजन के संयोजक पोखन साहू के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया साथ ही साथ स्पर्धा में शामिल खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से जानकारी भी दिया गया।
स्पर्धा के 17 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम दुर्ग संभाग, द्वितीय रायपुर संभाग एवं तृतीय बस्तर संभाग रही। इसी तरह से बालक वर्ग में प्रथम बिलासपुर संभाग, द्वितीय दुर्ग संभाग , तृतीय रायपुर संभाग रही । 19 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम दुर्ग संभाग, द्वितीय रायपुर संभाग , तृतीय बिलासपुर संभाग रही। इसी तरह से बालक वर्ग में प्रथम दुर्ग संभाग ,द्वितीय बिलासपुर संभाग एवं तृतीय स्थान पर रायपुर संभाग के खिलाड़ी रहे।
