कुम्हारी
कुम्हारी नगर पालिका में शहरी आवास योजना अंतर्गत 445 हितग्राहियों को गृह प्रवेश की चाबी दी गई। पालिका अधिकारी ने बताया कि छ.ग. शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा दिये निर्देशानुसार कुम्हारी पालिका में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें देश के प्रधानमंत्री द्वारा 17 सितंबर को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के हितग्राहियों को विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से “गृह प्रवेश” कार्यक्रम को संबोधित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका परिषद कुम्हारी सभाकक्ष में की गई। उक्त कार्यक्रम में निकाय क्षेत्रांतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत 445 हितग्राहियों को गृह प्रवेश की चाबी एवं पूर्णता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में निकाय के अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, नेता प्रतिपक्ष लोकेश साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेतराम चंद्राकर, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजू निषाद, कार्यपालन अभियंता प्रकाशचंद थवानी, पार्षद मनहरण यादव, थनेश पटेल, रागिनी निषाद, प्रमोद सिंह राजपूत, ओंकार मारकंडे, जानकी ध्रुव, मिथलेश यादव रामाधर शर्मा पीएन दुबे सहित पालिका चंद्रकांत पोद्दार सीएलटीसी (पी.एम.ए.वाई.) एवं निकाय के अधिकारी/कर्मचारी एवं हितग्राही (पी.एम.ए.वाई.) बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
