पाटन। सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत आनलाइन पोर्टल की जानकारी के लिए राज्य पंचायत वा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निमोरा में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें पाटन ब्लॉक के 14 सरपंच सचिव शामिल हुवे। उक्त प्रशिक्षण में किस तरह से आनलाइन पोर्टल के जरिए सूचना के अधिकार के तहत आवेदन एंट्री करना है। आवेदक को क्या क्या जानकारी देना है। इसकी जानकारी दी गई। राज्य सरकार द्वारा नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स ने सरपंच वा सचिवों को ट्रेनिंग देते हुवे बताया की किस तरह से पोर्टल को हमेशा अपडेट करते रहना है। सरपंच वा पंचायत सचिव को सूचना के अधिकार आनलाइन पोर्टल संधारण के बारे में जानकारी दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्रीमती पुष्पा वर्मा सरपंच रवेली, श्रीमती उर्वशी वर्मा सरपंच देवादा, श्रीमती शशि सिन्हा सरपंच झीट, श्रीमती लेखनी वर्मा सरपंच करेला, मनोज साहू सरपंच महुदा, अंबेडकर जोशी सरपंच कोपेडीह, डाकेश्वर प्रसाद सचिव रवेली, श्रीमती रेशमा यादव सचिव अमलीडीह, श्रीमती हितांशु यादव सचिव कोपेडिह, राजकुमार सेन सचिव झिट्, श्रीमती भोज प्रभा सचिव खुडमुड़ी, श्रीमती रानू नगरिया सचिव भोथली शामिल हुई।।

- October 29, 2022
आनलाइन पोर्टल पर कैसे संचालित होगा आर टी आई, सरपंच सचिवों को दिया जा रहा ट्रेनिंग, पाटन ब्लॉक के भी 14 सरपंच वा सचिव हुए शामिल
- by Balram Yadu