रिसाली नगर निगम के वार्डो में विशाल बाइक रैली 23 नवम्बर को, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के नेतृत्व में होगा आयोजन

उतई । नगर निगम रिसाली के सभी वार्डो में 23 नवम्बर को विशाल बाइक रैली निकाली जायेगी।विशाल बाईक रैली का नेतृत्व दुर्ग ग्रामीण विधायक व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे,जिसकी तैयारी जोरो से चल रही है।रैली जोरातराई डुन्डेरा से प्रारम्भ होगी।इस रैली में सभी वार्डो के कांग्रेस कार्यकर्ता,पूर्व पार्षद,एल्डरमेन सहित संगठन के समस्त पदाधिकारी शामिल होंगे।