आशीष दास
कोंडागांव । 01 दिसम्बर विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में जीएनएम, नर्सिंग प्रशिक्षणरत छात्राओं एवं विभागीय कर्मचारियों द्वारा सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान का प्रचार-प्रसार हेतु विशाल रैली निकाली गई तथा रैली के माध्यम से जन जागरूकता फैलाया गया। जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ. धीरज साहनी ने बताया कि संभावित टीबी एवं कुष्ठ मरीजों का सूची बनाकर पीएचसी एवं सीएचसी स्तर पर भेजा जायेगा। जहाँ पर भेजे गये संभावित मरीजों का सत्यापन कर पाये गये टीबी एवं कुष्ठ मरीजों का उपचार किया जाएगा।
गौरतलब है कि उक्त अभियान के सफल संचालन हेतु कोंडागांव जिले में सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान 01 दिसम्बर से 21 दिसम्बर 2022 तक समस्त विकासखण्डों में चलाया जायेगा, जिसकी पूर्व तैयारी हेतु जिला कलक्टर की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा जिला स्तर के समस्त विकासखण्डों के खण्ड चिकित्सा अधिकारी, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, नोडल अधिकारी, खण्ड विस्तार एवं प्रशिक्षण अधिकारी, सुपरवाईजर, आरएचओ महिला व पुरुष जिला एवं विकासखण्ड समन्वयक मितानिन कार्यक्रम, एसटीएस का जिला स्तर पर 30 नवम्बर 2022 को प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. सिंह ने कहा कि इस अभियान के दौरान प्रत्येक सम्भावित मरीजों की पहचान कर उनका जांच एवं उपचार किया जायेगा। जिससे टीबी एवं कुष्ठ संक्रमण को रोका जा सके। उन्होने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु नियमित मॉनिटरिंग व दिशा निर्देश अनुसार कार्य करने को कहा। जिला कुष्ठ उन्मूलन अधिकारी डॉ. दिव्या तिवारी ने बताया कि सघन टीबी एवं कुष्ठ अभियान में मितानिनों के द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में 1 दिसम्बर से 21 दिसम्बर 2022 तक घर-घर जाकर टीबी एवं कुष्ठ रोग के लक्षण के आधार पर संभावित मरीजों की पहचान की जायेगी। 16 से 21 दिसम्बर तक मितानिनों के द्वारा खोजे गये संभावित टीबी एवं कुष्ठ मरीजों का पुनः निरीक्षण संबधित क्षेत्र के आरएचओ एवं एमटी के द्वारा किया जायेगा ।

- December 3, 2022