पाटन।
स्वामी आत्मानंद विद्यालय जामगांव आर से राज्य स्तरीय ATL प्रदर्शनी टिकराथन 2024 का आयोजन बिलासपुर में किया गया था । जिसमे सेजस जामगांव आर से हुमेश देशमुख,
अमन निषाद ,डोमेश ठाकुर प्रतिभागी रहे। प्रतियोगिता में हुमेश देशमुख ने पूरे राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त कर पाटन विधानसभा शाला को गौरवान्वित किया है।
निश्चय ही आधुनिक संसार के साथ हमारे विद्यालय के बच्चे कदम से कदम मिलाकर चल रहे है। इस कार्यक्रम के ATL प्रभारी श्रीमती विनीता सुधीर को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए प्राचार्य राजेश पिल्लई ने कहा हमारे बच्चें सभी विधा में पारंगत हैं। चाहे वह कोई भी प्लेटफार्म हो।इस अवसर पर सभी कर्मचारियों तथा शिक्षकों ने बधाई संप्रेषित किया।

- October 1, 2024
राज्य स्तरीय ATL मॉडल प्रदर्शनी में सेजस जामगांव आर से हुमेस देशमुख तृतीय स्थान हासिल कर किया शाला को गौरवान्वित
- by Ruchi Verma