हुनर की पाठशाला : शैलदेवी प्राइवेट आईटीआई में सात दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

अंडा। शैलदेवी प्राइवेट आईटीआई अंडा में “हूनर की पाठशाला” सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 3 अप्रैल से 8 अप्रैल 2023 तक सफलतापूर्वक किया गया, जिसके अंतर्गत घरेलु इलेक्ट्रिक वायरिंग व रिपेयरिंग, बेसिक कंप्यूटर, कूलर रिपेयरिंग, सोलर मशीन इंस्टालेशन , लेथ मशीन चलाना, सीलिंग फेन रिपेयरिंग, ग्राइंडिंग, गैस वेल्डिंग , कार ड्राइविंग , सिलाई / कढ़ाई , भरतनाट्यम, हार्मोनियम बजाना, ब्यूटी पार्लर, क्लासिकल संगीत, बेंजो बजाना, केक मेकिंग, वीडियो व् फोटोग्राफी आदि कौशलों से संबंधित कक्षाओं का संचालन किया गया।

कार्यक्रम में बहुत अधिक संख्या में छात्र एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया एवं अपने-अपने कौशल विधाओं को प्रदर्शित किया । समापन समारोह दिवस पर कार्यशाला में शामिल हुए छात्रों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गयी तथा संस्था के संचालक महोदय एवं मुख्य अतिथि राजन कुमार दुबे के द्वारा इस कार्यशाला में सम्मिलित हुए छात्र ,छात्राओं तथा प्रशिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।

उक्त कार्यक्रम में संयुक्त संचालक डॉ रजनी रॉय एवं शैलदेवी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के. एन. मिश्रा की गरिमामय उपस्थिति रही I इस कार्यशाला का सुगमतापूर्वक संचालन संस्था के प्राचार्य नीलेश कुमार साहू एवं विभिन्न कौशल से संबंधित प्रशिक्षकों के सहयोग से किया गया I