सड़क पर बिखरे पड़े हैं सैकड़ों निरोध  के पैकेट, पाटन के कन्या शाला के समीप फेंके गए निरोध पैकेट की हो रही है चर्चा, पढ़िए पूरी खबर


पाटन।  पाटन से बठेना मार्ग पर कन्या शाला के समीप मुख्य सड़क पर सरकारी सप्लाई होने वाले निरोध का सैकड़ों पैकेट बिखरा पड़ा हुआ है। हालांकि निरोध के पैकेट को देखने पर यह 11 माह पहले एक्सपायरी हो गया है । लेकिन इस तरह से सड़क पर फेंके जाने की चर्चा हो रही है । बता दे की परिवार नियोजन के लिए लोगों में जागरूकता लाने सहित शादीशुदा पुरुषों को बच्चों में अंतर रखने के लिए स्वास्थ विभाग के द्वारा निरोध का वितरण किया जाता है। इसी तरह के वितरण के लिए पाटन ब्लॉक में भी निरोध बड़ी संख्या में भेजा रहा होगा।  जिसमें से सैकड़ों निरोध के पैकेट एक्सपायरी हो गए हैं।  उसे एक्सपायरी हुए करीब 11 माह हो गए हैं जिसे बीच सड़क पर फेंक दिया गया है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि इतने बड़ी संख्या में  निरोध का पैकेट को किसने मुख्य सड़क मार्ग पर फेंका है यह भी जांच का विषय है। जैसे ही इसकी खबर खंड चिकित्सा अधिकारी को हुई उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी को भेजकर इसकी पता साजी करा रहे है।