पंडरिया छेत्र के सैकड़ो किसान डिप्टी CM विजय शर्मा जी से मिले, लिखित मे आवेदन देकर पंडरिया शुगर मील मे घोटाला का जाँच कराने आवेदन दिया

पंडरिया में भी अतिशीघ्र 50 kg शक्कर दिलाने आग्रह किया गया

पंडरिया। विधानसभा पंडरिया के सैकड़ो किसानो ने कवर्धा सर्किट हॉउस मे डिप्टी CM  विजय शर्मा जी से मुलाक़ात कर पंडरिया शक़्कर मील मे पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा एवं MD सतीश पाटले के द्वारा करोड़ों रुपए का रिकवरी में घोटाला और शक़्कर को चोरी छुपे गायब कर शक़्कर कि उत्पादन को कम बता दिया है एक और जहां देश दुनिया प्रदेश में गुड़ फैक्ट्री से लेकर शक्कर कारखाने में रिकार्ड तोड़ रिकवरी आया है वही दुर्भाग्य जनक ढंग से विधायक श्रीमती भावना बोहरा और एमडी जिनके ऊपर पहले से ही कई घोटाले के आरोप है जिनके साथ मिलकर करोड़ों करोड़ों का रिकवरी में घोटाला कर किसानों के साथ छल किया गया

पंडरिया शक्कर कारखाने में रियायत दर पर शक्कर प्रदान करने अनुदान का राशि सरकार के द्वारा आये 15 दिन से ज्यादा हो गया हैँ लेकिन उसे भी नहीं बांटा जा रहा है दबा कर गया हैँ आखिर पंडरिया शक्कर कारखाने में शक्कर को रोकने के पीछे मंशा क्या है

पंडरिया में भी 50 kg शक्कर को तत्काल वितरण कराने और विधायक श्रीमती भावना व md की मिली भगत से जो करोड़ों का घोटाला और किसानों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है इसकी उच्च स्तरीय जांच हेतु आवेदन दिया गया