दीपावली में वेतन नहीं मिलने से नाराज सैकड़ो शिक्षकों ने बीईओ कार्यालय के सामने लगाए नारे

मौर्यधवज सेन

नगरी/सिहावा, बेलरगांव । शिक्षा विभाग के अधिकारियों के गैरजिम्मेदाराना रवैये के कारण वनांचल ब्लॉक नगरी के लगभग 500 शिक्षकों को दीवाली जैसे महापर्व में भी वेतन नहीं दिया गया।10 अक्टूबर तक स्थिति में भी शिक्षकों का वेतन जमा नही होने पर नगरी विकासखंड के सैकड़ो शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विकासखंड शिक्षाधिकारी कार्यालय का घेराव कर बीईओ कार्यालय के सामने घंटेभर तक नारेबाजी किये। आगामी दो दिवस के भीतर वेतन जमा नहीं होने की स्तिथि में शिक्षकों के द्वारा उग्र कदम उठाया जाएगा जिसकी पूरी जवाबदारी विकाशखण्ड शिक्षाधिकारी नगरी की होगी। ज्ञात हो जिला शिक्षाधिकारी धमतरी द्वारा दीपावली के मद्देनजर जिले के अंतर्गत शिक्षा विभाग के समस्त कर्मचारियों का वेतन भुगतान हेतु जिले के सारे डीडीओ एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया था,पर अपने ही विभाग के उच्च अधिकारियों के आदेशों का उल्लंघन कैसे किया जाता है इसका जीवंत उदाहरण आदिवासी विकासखंड नगरी में आपको मिल जाएगा।डीईओ धमतरी द्वारा 21 तारीख तक कोषालय में वेतन देयक प्रस्तुत करने हेतु सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में निर्देश था और 4 तारीख की स्थिति में वेतन नही मिलने से कार्यवाही की बात कही गयी थी,किंतु नगरी विकासखंड शिक्षाधिकारी ने अपने ही उच्चाधिकारी को ठेंगा दिखाते हुए 29 तारीख को कोषालय में वेतन देयक जमा किया गया। बीईओ नगरी के लेट लतीफी का भुगतान नगरी विकासखंड के 500 शिक्षकों को उठाना पड़ा।

नगरी आदिवासी विकासखंड में 500 शिक्षकों को बिना वेतन के दीपावली मनाने पर मजबूर करने के बाद जिलाशिक्षाधिकारी धमतरी द्वारा *दीपावली के पूर्व जिले के सभी कर्मचारियों को वेतन मिलने से खुशी* शीर्षक से मीडिया में खबर प्रकाशित करना जले में नमक की तरह काम किया है।अब देखने वाली बात यह होगी कि जिलाशिक्षाधिकारी के आदेश का सीधा-सीधा उलंघन करने वाले विकासखंड शिक्षाधिकारी पर क्या कार्यवाही होती है।

विकाशखण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय के घेराव में सचिव टीकमचंद सिन्हा,तोमल साहू,जिला महिला प्रभारी बी.यदु,महेश कोषरे,सिधेश्वर साहू, प्रफुल्ल सिंहसार,सुरेश ध्रुव,लोकेश्वर सुरेशा, खम्मन गंजीर, महेंद्र सोरी, टिकेश साहू,पितेश साहू,देवानंद साहू,यशपाल साहू,अजय ग्वाल, गिरधर नाग, प्रीतम मंडावी, लक्ष्मी साहू, पुष्पा साहू, शतरूपा नाग, माखन ध्रुव, डिगेश्वर चिंडा,भोजराज साहू,सतीश सोम,उमेश सोम,दिनेश ताम्रकार,मोहित साहू,महेश कोशरे, संजय , नंदकिशोर ध्रुव, सरस्वती ठाकुर,गनेशिया नवरंगे जलवती नागेश,पुष्पा साहू,अंजू प्रजापति, नाग मैडम,लक्ष्मी साहू,सुषमा अडिल,पवन साहू, देवेंद्र साहू,सेवक साहू,कामेश्वर साहू,मानसिंह साहू,महेंद्र सोरी,महादेव साहू,रोशन,राधेश्याम ध्रुव,प्रीतम मंडावी इत्यादि मौजूद थे।