पाटन। कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति व छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के कुशल कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर उत्तर पाटन क्षेत्र के ग्राम पहंदा के सैकड़ों महिलाओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है।
किसान नेता व डायरेक्टर अपेक्स बैंक छत्तीसगढ़ शासन राकेश ठाकुर के नेतृत्व में आज सैकड़ो ग्रामीण महिलाओं ने मुख्यमंत्री निवास भिलाई-3 पहुंचकर मुख्यमंत्री सुपुत्र चैतन्य बघेल व ओएसडी आशीष वर्मा के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया। इस दौरान अमित ठाकुर, शिशुपाल साहू, रूपेश ठाकुर, हरीश ठाकुर भी मौजूद थे। ग्राम पंचायत पहंदा (अ) के वरिष्ठ पंच श्री शिशुपाल साहू ने भी कांग्रेस प्रवेश किया।
आपको बता दें कि लगातार कांग्रेस पार्टी में अन्य दलों को छोड़कर हर वर्ग के लोग कॉन्ग्रेस में प्रवेश कर रहे हैं। कांग्रेस प्रवेश के बाद लोंगो ने पूरे निष्ठा के साथ कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने और छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुचाने की भी बात कही।
कांग्रेस प्रवेश करने वालो में अहिल्या साहू, मोंगरा साहू, चंद्रिका ठाकुर , लता ठाकुर, मंजू ठाकुर,झरना साहू, वर्षा साहू , रोशनी साहू, भुनेश्वरी साहू, पूजा साहू, अनिता साहू, पार्वती कुर्रे, गैंद बाई , हेमलता गेन्द्रे, गजेंद्र गेन्द्रे, श्याम कुमार, कामिनी विश्वकर्मा, कुमारी वर्मा, पुष्पा विश्वकर्मा, राज श्री विश्वकर्मा, सविता साहू, मेहतरींन सिंगौर, निर्मला ठाकुर, मनीषा पटेल, सुलोचना ठाकुर, शुशीला ठाकुर, सुहानी ठाकुर, संतो ठाकुर, गौरी वर्मा, तारा वर्मा, शैल वर्मा, नीरा वर्मा, मुश्कान वर्मा , निर्मला ठाकुर, योगेश्वरी वर्मा, देवनतींन वर्मा, खुमेश्वरी साहू, कुंती साहू, पुनिया साहू, सरस्वती साहू, सुनहि साहू, देवकुंवर साहू, शशील साहू, पिंकी , कामिनी , रोशन , पुष्पलता, मोना पटेल, राजकुमारी पटेल, सतरूपा वर्मा, गिरजा ठाकुर, गौकरण ठाकुर, ठाकुर राम यदु, सोनी साहू, देवेश ठाकुर, लष्मी साहू, दुर्पति ठाकुर, सागर देवांगन , राजा निषाद, ओमप्रकाश साहू, पेमिन साहू, अश्वनी साहू, मालती साहू, मधु साहू, श्याम बाई , मानकुंवर, तुलसी, ग्वालिन यादव, शांति साहू, देवकुंवर साहू, अहिल्या , कामिनी, माहेश्वरी सहित सैकड़ो शामिल है।

- April 16, 2023
किसान नेता राकेश ठाकुर के नेतृत्व में सैकडों महिलाओं ने किया कांग्रेस प्रवेश
- by Balram Yadu