पंडरिया । भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 78 वीं जयंती पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पंडरिया के अध्यक्ष नवीन जायसवाल के नेतृत्व में सैकड़ों बालक और बालिकाओं ने रन फ़ॉर राजीव मैराथन में हिस्सा लिया । पुरुस्कार वितरण में पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर के मुख्य आतिथ्य में किया गया । सुबह 8 बजे मोहतरा से विधायक प्रतिनिधि गुरुदत्त शर्मा व जिला युवा महासचिव मनीष शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन प्रारम्भ कराया । मैराथन में 240 बालक और 120 बालिकाओं ने भाग लिया । मैराथन में बालक व बालिकाओं के लिए अलग अलग इनाम की व्यवस्था थी । गांधी चौक पंडरिया में 3 किलोमीटर की मैराथन समाप्त हुई । बालिकाओं में प्रथम पुरस्कार राजेश्वरी चन्द्राकर बांधा,दुतीय पुरुस्कार बिंदा धुर्वे केशली गोडान और तृतीय पुरुरस्कार पूजा पटेल लाडंगपुर ने जीता । बालकों में प्रथम पुरस्कार पंकज कश्यप सराईपाली,दुतीय पुरुस्कार जगेश्वर साहू फ़ोर्से एकेडमी कवर्धा और तृतीय पुरुस्कार दसेलाल पटेल पंडरिया ने जीता ।

- August 20, 2022