कुम्हारी समीप एक बाड़ी में पति पत्नी सहित दो मासूमों की कुल्हाड़ी से काटकर की निर्मम हत्या

राकेश सोनकर
कुम्हारी

कुम्हारी के समीप लगे अकोला गांव के एक बाड़ी में कृषि कार्य करने वाले परिवार के पति पत्नी व उनके दो बच्चों की दर्दनाक हत्या कर दी गई। हत्या धारदार कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर की गई। पुलिस अधिकारी के बताये अनुसार हत्या बुधवार रात की बताई जा रही है।

सर्व प्रथम घटना की जानकारी ग्राम अकोला के निवासियों द्वारा पुलिस को दी गई। जिनके बाद कुम्हारी पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुँच कर मौके पर जांच पड़ताल प्रारंभ किया। जांच में बताया गया कि अकोला रोड में ग्राम कपसदा निवासी पुनाराम टंडन की जमीन है। जिसको करीब 20 वर्षों से उड़ीसा जिला बलांगीर निवासी भोला राम व उनके तीन भाई आपसी बटवारे के आधार पर कृषि कार्य कर रहे थे मृतक भोलाराम यादव 40 वर्ष भी अपने पत्नी नैला यादव व चार बच्चों के साथ जमीन के कुछ हिस्सों में बाड़ी के माध्यम से साग सब्जी उगाने का कार्य करता था। परिवार द्वारा मेहनत कर सप्ताह में करीब 15 से 17 हजार रुपयों तक की सब्जी बाजार में बेच लिया करता था। घटना प्रथमदृष्टया हत्या का लगता है। और जांच के आधार पर अंदेशा लगाया जा रहा है। कि रात करीब 9 से 10 बजे के बीच बाड़ी में काम करने वाले भोलाराम अपने पत्नी नैला व बड़ी बेटी मुक्ता व पुत्र प्रमोदन के साथ घर मे था बाकी दो बच्चें उनके भाई के यहाँ सोने चला गया था। घटना वाले रात भोला बाड़ी के बाहर लगे गेट खोलने या बंद करने गया होगा जहां हमलावर ने कुल्हाड़ी से उनके सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया होगा। जिस कारण भोला राम का मौके पर ही मौत हो गई होगी घटना देख उनकी पत्नी घर की ओर भागी होगी जिसे हमलावार ने दौड़ाकर पीछे से उनके सिर पर हमला कर दिया होगा जिससे उनकी रक्तरंजित लाश घर के मुख्य दरवाज़े के पास पाया गया। घर के अंदर दो बच्चें मुक्ता 12 वर्ष व पुत्र प्रमोदन 8 वर्ष इस घटना को देखें होंगे। साक्ष्य मिटाने उनकों भी मौत के घाट उतार दिया गया खून से लथपथ सभी मृतकों के लाश बाड़ी के अंदर ही पाया गया। हालांकि दुर्ग एसपी ने आश्वासन दिया है कि साक्ष्य व जांच के आधार पर अपराधी को बहुत जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जायेगा। जांच में पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिनव पल्लव एडिशनल एसपी संजय ध्रुव सीएसपी कौशेलेन्द्र पटेल क्राइम डीएसपी नसर सिद्दिकी फोरेंसिक टीम मोहन पटेल व कुम्हारी थाना प्रभारी सुधांशू बघेल सहित जामुल थाना व भिलाई 3 थाना की टीम व डॉग स्क्वाड की टीम जांच में जुटी है।