भिलाई। रिसाली निगम के मरोदा वार्ड के पार्षद गजेंद्री कोठारी शिव पारा स्टेशन मरोदा ने नेवई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनके अनुसार वर्तमान में वे वार्ड नंबर 17 की पार्षद है। घर आवेदिका , उसके पति एवं दो बेटी बडी बेटी पूजा एवं छोटी बेटी देविका एवं छोटा भाई विकास कुमार कौशल के साथ घर पर रहते है । उसका छोटा भाई विकास कुमार कौशल बीएसपी प्लाट में शिफ्ट के अनुसार डयूटी जाता है । दिनांक 01-12-2022 को सेकण्ड डयूटी 02 से 10 बजे तक रात्रि तक के लिये प्लांट डयुटी गया था। वे लोग सभी घर पर थे रात्रि लगभग 10.30 बजे आवेदिका के मोबाईल में एक मोबाईल से फोन आया और मैं गब्बर उर्फ श्रवण गुप्ता बोल रहा सुन ले तेरा भाई विकास कुमार कौशल को जान समेत मार दिया हूं तुम्हारे घर के सामने फेक दिया हूं उठा लो अपने भाई को कहकर फोन को काट दिया। तब आवेदिका अपने पति एवं बच्चों के साथ बाहर निकली तब उसके भाई कौशल बेहोश हालत में पड़ा था ।सिर में एवं कई जगह चोट लगकर सूजन दिख रहा था तब उन्होंने पूछा कि कौन मारा तब गब्बर ने मां बहन की गाली देते बास के डंडा से जान से खत्म कर दूंगा कहकर मारा है बरबराते हुये आवेदिका को इसके भाई ने बताया। डायल 112 को फोन कर बुलाया तब 112 से म शासकीय जिला अस्पताल दुर्ग में ले गये वहां डाक्टर ने रिफर किया तो घायल को रात्रि में शंकराचार्या अस्पताल जुनवानी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

- December 3, 2022
मैं गब्बर बोल रहा हूं, तेरे भाई को जान से मारकर तुम्हारे घर के सामने फेंक दिया हूं, उठा लो अपने भाई को, उसके बाद क्या हुआ पढ़िए पूरी खबर, नेवई थाना क्षेत्र का मामला
- by Balram Yadu