राकेश कुमार
कुम्हारी । आईसीएफएआई विश्वविद्यालय कुम्हारी में वार्षिकोत्सव आई फेस्ट 2023 का आयोजन विश्वविद्यालय के विशाल परिसर में भव्य रूप से संपन्न किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एसपी दुबे और विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मनीष उपाध्याय मुख्य अतिथि राजेश्वर सोनकर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कुम्हारी की गरिमामई उपस्थिति में हुआ ।
कार्यक्रम की शुरुवात सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित की गई तत्पश्चात विश्वविद्यालय के कुलपति ने वार्षिक प्रतिवेदन में विश्व विद्यालय परिवार की विविध उपलब्धियों को विस्तार से बताया जिसमें प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों की उपलब्धियां भी सम्मिलित थी उनकी विस्तृत जानकारी उनके द्वारा प्रदान की गई एवं विश्वविद्यालय की भावी योजनाओं एवं विकास के बारे में विस्तार से बताया एवं शैक्षणिक गतिविधियों में मेरिट एवं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को बधाई और आशीर्वाद के साथ शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही वर्षगांठ के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में, खेलों में जिन विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का सशक्त प्रदर्शन किया उन सभी को हार्दिक बधाई प्रेषित भविष्य में भी विश्व विद्यालय में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु उत्साहवर्धन किया .

इस आयोजन में पुरस्कार भी वितरण किए गए जिनमें एकेडमिक एवं शैक्षणिक सांस्कृतिक एवं खेल में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ठ परिणाम देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया सांस्कृतिक आयोजन में विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया प्रत्यूष एवं समूह ने बैंड के साथ एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुति दी छत्तीसगढ़ी नृत्य में बी एड के विद्यार्थियों ने समा बांधा दक्षिण भारतीय नृत्य रितु एवं ग्रुप ने प्रस्तुत किया साथ ही राजस्थानी गीतों पर नृत्य किताब लेकर और संगीता एवं उनके साथी ने प्रस्तुति दी पंजाबी गिद्धा और भांगड़े किताब पर मनजीत कौर एवं उनके साथी ने छात्रों को अभिभावकों को सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया । मुख्य अतिथि के आसन से अपने संबोधन में नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने कहा की शिक्षा को उच्च स्तर पर ले जाने वाली यह एक अच्छी संस्था है जो विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य हेतु कार्य करती है विद्यार्थियों के विकास हेतु प्रतिबद्ध भी हो सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि संभावनाएं और बेहद अवसर आप सभी के पास हैं इसका पूरा पूरा लाभ उठाना चाहिए ताकि भविष्य में आप अपने परिवार का गुरुजनों का विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर सकें । साथ ही हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा के इस मंदिर मे आप सभी ढेरों सफलता अर्जित करें ।
इस आयोजन में नगर के गणमान्य अतिथि गण अभिभावक गण विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों सहित कर्मचारी गण के साथ समस्त विद्यार्थी गण भी उपस्थित रहे इस आयोजन की सफलता के लिए विश्वविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों की अनुशासित कार्य कुशल तत्परता एवं संपादन की प्रशंसा करते हुए कुलपति एवं कुलसचिव ने बधाई प्रेषित किया । कुल सचिव डॉ मनीष उपाध्याय ने उपस्थित जनसमूह को अपना बहुमूल्य समय विश्व विद्यालय परिवार के आयोजन को दे कर विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।