पाटन। शासकीय चंदूलाल चंद्राकर महाविद्यालय पाटन में आज वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी आशीष वर्मा मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य बी एस छाबड़ा ने की। विशेष अतिथि के रूप में नगर पंचायत पाटन एवं जनभागीदारी समिति पाटन कॉलेज के अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप, जिला पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष अशोक साहू ,जनपद पंचायत पाटन के उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी, चर्म शिल्पकार बोर्ड के अध्यक्ष तरुण बिजौर, जनपद पंचायत पाटन के सभापति दिनेश साहू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, पार्षद लीलाधर वर्मा ,युवा कांग्रेस अध्यक्ष नीरज सोनी सहित अन्य मौजूद रहे। कालेज में युवाओं ने भूपेश है तो भरोसा है, , और कका अभी जिंदा है नारे भी लगाते रहे। अतिथियों का स्वागत के पश्चात कॉलेज का वार्षिक प्रतिवेदन प्राचार्य श्री छाबड़ा ने प्रस्तुत किया।
साथ ही साथ उन्होंने कालेज की गतिविधियों के बारे में अतिथियों व आगंतुक अभिभावकों को जानकारी भी दी । अतिथियों के द्वारा कॉलेज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं , कॉलेज का प्रतिनिधित्व करते हुए खेल में कॉलेज का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया। मेरिट में स्थान लाने वाले छात्र अभिषेक नामदेव ,कुमारी मीनाक्षी, कुमारी राधिका, हिमांशु का सम्मान किया गया। इसके अलावा कॉलेज के टॉपर रहे मिथिलेश कुमार, उपासना देवांगन, भूमिका ठाकुर, अभिषेक नामदेव, हिमानी चंद्राकर ,कुमार निधि का भी सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि आशीष वर्मा ने कहा की आभाव में प्रभाव दिखाने का काम पाटन कालेज के विद्यार्थी कर रहे है। पाटन कालेज में पढ़े विद्यार्थी आज हर क्षेत्र में आगे है। उन्होंने बताया की मुझे पाटन कालेज में मेरे राजनीतिक गुरु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलवाया। युवाओं का जोश ओर योजनाबद्ध कार्य करने से एक युवक भी लाखो लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान कर सकते है। उन्होंने कहा की आज पाटन कालेज में विकास जो हो रहा है ये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के योगदान से हो रहा है। उन्होंने छात्र छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना किया।कार्यक्रम का संचालन साधना रहटगावकर ने तथा आभार व्यक्त जागृत सर ने किया।

