अगर आपके आसपास क्षेत्र में बिक रही है अवैध शराब तो इस नंबर पर कर सकते है शिकायत, आबकारी विभाग दुर्ग ने जारी किया टोल फ्री नंबर


दुर्ग ।सहायक आयुक्त आबकारी नवीन प्रताप सिंह तोमर के मार्गदर्शन लगातार अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर कार्रवाई की जा रही है। जिले में शराब एवं मादक पदार्थाे के अवैध विक्रय, परिवहन एवं संधारण पर रोकथाम हेतु शिकायत दर्ज कराये जाने बाबत् टेलीफोन नंबर 0788-2325836 जारी किया गया है। उक्त के अतिरिक्त आबकारी विभाग के टोल फ्री शिकायत नंबर 14405 पर भी शिकायत दर्ज कराया जा सकता है।