शराब पीने के लिए नही दिया पैसा तो जमकर कर दी पिटाई, अंजोरा पुलिस ने दिखाई तत्परता, आरोपी गिरफ्तार

अंडा। शराब पीने के लिये पैसे की मांग एवं मारपीट कर फरार दोनों आरोपी को चंद घंटे में पकड़कर कर भेजा गया जेल । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि चौकी अंजोरा थाना पूलगांव के अपराध कमांक .571 / 2022 धारा 294 , 506 बी , 323,327,427,34 भादचि के मामले में प्रार्थी खेमचंद देशमुख अपने भाई गिरधर देशमुख के साथ आज दिनांक 11.12.2022 को अंजोरा शराब भट्टी शराब लेने गये हुये थे उसी दौरान आरोपी संजय वर्मा , टोमन देशमुख के द्वारा शराब पीने के लिये पैसा का मांग किया प्रार्थी द्वारा मना करने पर वे दोनों एक राय होकर प्रार्थी व उसके भाई को मां – बहन की गंदी – गंदी गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी देकर संजय वर्मा उर्फ गजनी हाथ में रखे लोहे की पाईप एवं हाथ मुक्का लात से एवं टोमन देशमुख निवासी अंजोरा ने हाथ में रखें डंडा एवं हाथ गुक्का लात से प्रार्थी एवं उसके भाई गिरधर देशमुख को बहुत मारने लगे मारपीट से प्रार्थी के सिर में बाये तरफ दोनों हाथों एवं शरीर के अन्य स्थानों में चोंटे आई है तथा उसके भाई गिरधर देशमुख को सीने में गले के पास , माथें में एवं शरीर के अन्य स्थानों में चोंटे आई है मारपीट के दौरान प्रार्थी के मोबाईल रियूलमी सी 32 कंपनी का कीमती करीबन 13000.00 रू . को डंडा एवं पाईप से मारकर क्षतिग्रस्त हो गया कि रिपोर्ट पर चौकी अंजोरा में दिनांक 11.12.2022 को धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले कि गंभीरता को देखते हुये नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्रीमान वैभव बैंकर , के मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी पुलगांव श्री प्रदीप सोरी के दिशा – निर्देश पर चौकी प्रभारी अंजोरा पुनम देवांगन एंव टीम द्वारा प्रकरण के आरोपीगण को तत्काल घेराबंदी कर गिरफतार कर माननीय न्यायालय के आदेश । उक्त कार्यवाही में सउनि योधा देशमुख , पर न्यायिक रिमांड पर केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा गया प्रआर . कृष्णकुमार सिंह , आर . बृजमोहन सिंह , राजेश्वर साहू ,आर उदय निषाद , सैनिक हितेश देशमुख की अहम भूमिका रही ।