नशीली दवाई बेची गई तो मेडिकल संचालकों की खैर नहीं, एसपी ने दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

केशव साहू
डोंगरगढ़। पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग, अति0पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल देव शर्मा एवं एसडीआपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा के द्वारा नशीली दवाई बिक्री के संबंध में मेडिकल संचालको का मीटिंग लिया गया। मीटिंग में अवैध नशीली दवाईयो के स्टाक के संबंध में, तथा नाइट्रोटेन, सिलोसन, अन्य नशीली दवाई के सेवन करने वालो, खरीददारो एवं बिक्री करने वालो की जानकारी लेकर, नशीली दवाईयो के सेवन एवं ब्रिकी में रोकथाम लगाने निर्देश दिया गया। उक्त संबध मे कोंई सुचना मिंलने पर थाना को जानकारी दंेने हिदायत दिया गया।