पाटन। सड़कों में घूम रहे आवारा मवेशियों तथा गांव-गांव में किसानों को खेतों को नुकसान पहुंचा रहे मवेशियों के लिए सरकार कोई कदम नहीं उठाया तो एसडीएम कार्यालय का गिराव किया जाएगा। इस संबंध में पाटन के विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं पाटन के विधायक भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर शेयर किया है कि भाजपा सरकार मवेशियों के लिए 15 अगस्त तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया तो 16 अगस्त से जंगी प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने अपने पोस्ट पर लिखा है कि 16 अगस्त को एसडीएम कार्यालय पाटन का घेराव किया जाएगा साथ ही साथ आवारा घूम रहे हैं मवेशियों को एसडीएम कार्यालय में ही बांधा जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट को कई कांग्रेसियों ने भी टेक करके शेयर कर रहे हैं । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस पोस्ट पर कमेंट्स भी एक से बढ़कर एक आ रहे हैं। बता दें कि अभी वर्तमान में खेती किसानी का दिन चल रहा है और गांव-गांव में आवारा मवेशियों के घूमने के कारण किसान के खेत का फसल नुकसान हो रहा है। वहीं शाम होते ही सड़क पर मवेशी बैठ जाते हैं जिससे कि ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं होने लगी है । पाटन से लेकर के दुर्ग मार्ग, पाटन से मोतीपुर मार्ग , फुंडा से मोतीपुर होकर अमलेश्वर रायपुर मार्ग, पाटन आजाद चौक से लेकर के भरर होते हुए जाम गांव आर मार्ग, पाटन से रानी तराई मार्ग के विभिन्न ग्रामों में मवेशियों को सड़क पर घूमते हुए या फिर बैठे हुए देखे जा सकते हैं। इन मवेशियों के कारण ही ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं होने लगी है है। इसे देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं पाटन के विधायक भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में यह पोस्ट शेयर किया है कि 15 अगस्त तक मवेशियों के लिए सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया तो 16 अगस्त से जंगी प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय का घेराव किया जाएगा साथ ही साथ मवेशियों को एसडीएम कार्यालय में ही बांधा जाएगा।

