पाटन। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा धान खरीदी शुरू किए गए हैं। धान बेचने के लिए किसानों को ऑनलाइन टोकन वितरण की व्यवस्था भी की गई है। लेकिन सरवर की समस्या के कारण किसानों को टोकन लेने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है ।वहीं किसानों की समस्या को देखते हुए 40 प्रतिशत किसानों को ऑफलाइन टोकन कुछ देने की व्यवस्था बनाई जा रही है। लेकिन अब ऑफलाइन टोकन लेने के लिए भी किसानों को रतजगा करना पड़ रहा है।
किसान रात्रि तीन चार बजे से ही समिति में पहुंचकर कतार में लग जाते हैं। जिससे कि उन्हें समय पर टोकन मिल सके। लेकिन ऑफलाइन टोकन का लिमिट होने के कारण टोकन भी नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में परेशान किसान आज बड़ी संख्या में सेवा सहकारी समिति झीट पहुंचे जहां पर किसानों ने काफी नारेबाजी भी किया। इसके अलावा टोकन वितरण व्यवस्था में सुधार करने की मांग करते हुए समिति प्रबंधक को कलेक्टर दुर्ग एवं एसडीएम पाटन के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया गया है कि सोमवार तक अगर टोकन वितरण व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया और सर्वर की समस्या दूर नहीं हुई तो सोमवार से समिति में तालाबंदी की जाएगी। बता दें कि धान बेचने को लेकर इस समय किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन सामने वाले में प्रमुख रूप से जनपद सदस्य अंशु रजक, बंसी लाल , बलराम कुर्रे, गोवर्धन साहू, रामकुमार, गजानंद ,मोहन ,राजेंद्र, तुलसीराम, सोनू राम, जानीराम, धीरेंद्र कुमार ,महेश कुमार ,जनक राम, शिव प्रसाद ,प्रभकर ,सीताराम साहू ,रामजी सहितद अन्य किसान मौजूद रहे।