पाटन।
नगर पंचायत पाटन के सीएमओ और कर्मचारियों ने आज मंगलवार को स्प्ताहिक बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान सब्जी पसरा लगाने वाले को कचरा न फैलाने के निर्देश दिए। बाजार समाप्त होने के बाद जब जाए तो कचरा को एकत्र करके जाए। कचरा फैलाने वाले सब्जी पसरा लगाने वालो पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है। आज 18/06/2024 को नगर पंचायत पाटन के साप्ताहिक बाजार में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौरभ बाजपेयी द्वारा सब्जी व्यवसायिक द्वारा कचरा न फैलाने एवम बाजार समाप्ति के बाद कचरे को एकत्रित करने की समझाइश दी गई । साथ ही पॉलीथीन का उपयोग न करने को कहा गया । निर्देश नही मानने वालो के ऊपर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।। इस असवर पर नगर पंचायत के राजस्व विभाग से संतराम यादव , पीआईयू योगेश भोई गजेंद्र बल्लू कौशल नेमीचंद एवम अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।
आज दिनांक 18/06/2024 को नगर पंचायत पाटन के साप्ताहिक बाजार में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सौरभ बाजपेयी द्वारा सब्जी व्यवसायिक द्वारा कचरा न फैलाने एवम बाजार समाप्ति के बाद कचरे को एकत्रित करने की समझाइश दी गई । साथ ही पॉलीथीन का उपयोग न करने को कहा गया । नही मानने वालो के ऊपर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए जिसमे नगर पंचायत के राजस्व विभाग से श्री संतराम यादव , पीआईयू योगेश भोई गजेंद्र बल्लू कौशल नेमीचंद एवम अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।
