धमधा क्षेत्र में अवैध उत्खनन, सफेद पोस नेताओ के सामने अधिकारी दिखने लगे है बेबस, कार्रवाई करने से पहले ही बजने लगती है फोन

बलराम यादव /9893363894

धमधा- ब्लॉक में कई महीनों से चल रहे मुरम पत्थर के अवैध खनन आए दिन हर समाचार पत्र की सुर्खियां बटोर रही है । इन दिनों दुर्ग जिले में अवैध खनन को लेकर धमधा क्षेत्र काफी चर्चे में है।  वही दिन रात चल रहे इस अवैध खनन में अधिकारियों की कार्यवाही न करना यह और भी चर्चे में है बीते दिनों प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद स्थानीय तहसीलदार राधेश्याम वर्मा द्वारा बीते दिनों देर रात धरमपुरा गांव में एक जे सी बी एक हाइवा को जब्त किया गया और कार्यवाही भी की गई एवं आज शाम को 4:00 बजे पथरिया से गिट्टी भर कर आ रहे ट्रक को रोककर बिना रॉयल्टी पास के होने के कारण एसडीएम विनय कुमार सोनी एवं तहसीलदार राधेश्याम वर्मा द्वारा जप्त कर थाने को सुपुर्द किया गया एवं प्रकरण बनाकर कलेक्टर को जानकारी दी गई। सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से मामला इस कदर है कि धमधा में किसी भी प्रकार के अवैध खनन को लेकर प्रशासन अगर कार्यवाही करने भी चाहता है तो कभी पहले ही अवैध उत्खनन करने वालो को पहले ही जानकारी हो जाती है या फिर सफेद पोस नेताओ के दखल अंदाजी की खबर  सुनाई मे आती है जिससे अधिकारी द्वारा की गयी कार्यवाही मे दबाव पूर्ण कार्यवाही नहीं हो पाती।  जिसके कारण आज भी धमधा ब्लॉक में मुरम और पत्थर जैसे खनिज संपदा का अवैध खनन व परिवाहन जारी है।

*बॉक्स*
*इन विभागों की होती है सक्रियता*
देखा जाए तो इस अवैध खनन एवं परिवाहन को खनिज विभाग स्थानीय प्रशासन पुलिस विभाग आर टी ओ विभाग के द्वारा सतत निरीक्षण करते हुए कार्यवाही करनी चाहिए बावजूद रोजाना समाचार पत्रों में अवैध उत्खनन को लेकर प्रकाशन होने पर भी विभागों के द्वारा कार्यवाही ना करना यहाँ बैठे अधिकारियों की संलिप्तता एवं उदासीनता को दर्शाता है।

*बॉक्स*
*कैसे दिया जाता है अवैध खनन को अंजाम*
यह समझना भी आवश्यक है कि क्षेत्र में अवैध खनन को सफेद पोस नेताओ का सहारा लेकर ही किया जाता है देर रात उत्खनन करके माल खपाया जाता है कही ग्राम पंचायत के सरपंच सचिवों के माध्यम से प्रस्ताव में लिखवा कर तालाब गहरी करण सौन्दरी करण के लिए प्रस्तावित कर जगह को खोद खोद कर माइंस का स्वरूप दे दिया जाता है जिससे शासन के राजस्व को भारी नुकसान होता है।

*बॉक्स*
*इन जगहों में चल रहा है अवैध खनन*
धमधा ब्लॉक के तुमाकला,डोमा,बरहापुर,अछोली,बिरझापुर,डगनिया,पबंधी,पेंड्रावन,भाठाकोकड़ी,राजपुर,राहटादाह सहित दर्जनों गांव में।