सरकारी जमीन का हो रहा अवैध खुदाई, सरपंच ने मना किया तो मिला ये जवाब, मुरुम माफिया का दबंगई, पाटन ब्लॉक का मामला

पाटन। ब्लॉक के ग्राम गभरा में एक मुरुम माफिया द्वारा शासकीय जमीन पर दिन दहाड़े अवैध रूप से मुरुम का खुदाई किया जा रहा है। इसकीं जानकारी होने पर सरपंच रूपेश चन्द्राकर ने जब उसे मुरुम खुदाई से मना किया तो सरपंच इसे ही मुरुम माफिया उलझ गए। सरपंच श्री चंद्रकार ने बताया कि उनको बोला गया की मुरुम खुदाई तो करेंगे ही जो करना है और जहाँ शिकायत करना है कर ले। सरपंच ने बताया कि खनिज विभाग को सूचना दे रहे है।