बलराम यादव
पाटन। पाटन से मटिया बोरिद होकर पहांदा झा पहुंच मार्ग पर सड़क के किनारे सोल्डर पर डाले गए मुरूम पर मुरूम माफियाओं को नजर लगी हुई है। जेसीबी की मदद से सड़क किनारे के मुरूम को ही खोदकर मुरूम को बेच रहे हैं। इससे सड़क की सुरक्षा प्रभावित होने लगी है। बताया जा रहा हैंकी बारिश के दिनो सड़क बह जायेगी।

लोक निर्माण विभाग द्वारा लोगो को सड़क की सुविधा दिए जाने के लिए पाटन से मटिया बोरिद होते हुए पहांदा झा तक सड़क बनाया गया है। इस सड़क के दोनो तरफ सड़क मजबूत हो इसके लिए सोल्डर पर मुरूम डालकर मजबूत बनाया गया है। लेकिन अब इस पर भी मुरूम माफियाओं की नजर जमी हुई है। गुरुवार को सुबह से ही मुरूम माफियाओं द्वारा सड़क किनारे के मुरूम को जेसीबी की मदद से खुदाई कर मुरूम बेच रही है। सड़क किनारे को काफी गहरा कर दिया है। सड़क के सोल्डर को काट कर मुरूम।बेच रहे है।इससे सड़क की मजबूती प्रभावित हो रही है। मुरूम माफियाओं द्वारा सड़क किनारे लगाए गए लोहे के संकेतक को उखाड़ कर फेंक दिया गया है।
हमेशा दुर्घटना की आशंका
सड़क के किनारे गहरा किए जाने से हमेशा बड़ी दुर्घटना के आशंका बनी हुई है। बता दे की बुधवार को ही पाटन ब्लॉक के ग्राम जाम गांव एम में सड़क किनारे खेत में पिक अप पलट गई। जिसमे 27 लोग घायल हुए है। इस तरह से सड़क के किनारे बड़े बड़े लंबाई में गड्ढा खोद दिया गया है। इस कारण दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
दो साल भी पूरा नहीं हुआ है सड़क को बने
लोक निर्माण विभाग द्वारा इस सड़क को बनाए हुए अभी एक साल ही पूरा हुआ है। इसी तरह से सड़क के किनारे की मुरूम की खदाई की जाती है तो आगामी बरसात में सड़क पानी में बह जायेगी। शासन प्रशासन को इस पर अंकुश लगाया जाना चाहिए। करोड़ों रुपए खर्च कर सड़क बनाया गया है लेकिन इस तरह से खुदाई करने से सड़क की लाइफ भी ज्यादा दिन का नही रहेगी।