अहेरी क्षेत्र में मुरूम का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से जारी, क्षेत्र में लगातार मिल रही है अवैध उत्खनन की शिकायत, कलेक्टर को भी सौप चुके है ज्ञापन फिर भी कार्रवाई नहीं


अहिवारा। अहीवारा क्षेत्र में लगातार मुरूम का अवैध खनन की शिकायत मिल रही है। सूत्रों के मुताबिक  ग्राम अहेरी क्षेत्र में इन दिनों मुरूम का अवैध उत्खनन हों रही है। निजी जमीन के साथ साथ सरकारी जमीन को भी उत्खनन करने वाले खोद रहे है। बता दे की कांग्रेस के युवा नेताओं ने क्षेत्र में चल रहे मुरूम की अवैध उत्खनन की शिकायत जिला मुख्यालय में जनदर्शन में कलेक्टर दुर्ग को भी सौप चुके है। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं होने से बेखौफ मुरूम का अवैध उत्खनन किया जा रहा है।