पाटन। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम उफरा में अवैध रेत उत्खनन की शिकायत युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा 12 मार्च को एस डी एम पाटन से किया गया था। लेकिन प्रशासन द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर किया। मंगलवार को युवा कांग्रेस ने विश्राम गृह पाटन में क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन को लेकर पत्रकार वार्ता आयोजित कर क्षेत्र में हो अवैध खनन रोकने की मांग किया।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रशांत शुक्ला ने कहा क्षेत्र में अवैध खनन की खबरवसमाचार पत्र में प्रकाशित होने के बाद भी बेधड़क अवैध उत्तखनन किया जा रहा हैं। विगत कई दिनों से रेत का अवैध उतखनन चल रहा है जहाँ से रेत निकल रही हैं वहा से लम्बा अवैध रास्ता बनाकर रेत निकाला जा रहा हैं। खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद है की उन्होंने रेत निकालने के लिए हैं बड़े बड़े चैन मशीनों के मदद से लोडिंग की जा रही है। बाहरी गाड़ियों को ऊंचे दामों में लोडिंग दी जा रही हैं। अवैध उत्खनन कर रेत को ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है। शासन को लाखो का चुना लगाया जा रहा हैं और अवैध उतखनन के इस खेल में बताया जाता है की कुछ रसूखदार व बड़े ठेकेदारों का ग्रुप शामिल है। जिन्हे शासन की कार्यवाही का कोई खौफ़ नहीं हैं धड़ल्ले से यह कारोबार खनिज विभाग के नाक के निचे चल रहा हैं लोगो का कहना हैं इन लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने खनिज विभाग के भी हाथ पैर कॉप रहे है खनिज विभाग की दोहरी नीति का सीधा खामियाजा गरीब तबके के लोगो को ही उठाना पड़ रहा है। नीरज सोनी ने कहा ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पाबंदी के बाद भी हर रात को ग्राम उफरा से रेत का बड़े पैमाने पर उत्तखनन कर इसे निर्माणधीन कार्यस्थलो में पहुंचाया जा रहा हैं इस नदी से अभी तक अवैध 400 ट्रिप से भी ज्यादा रेत निकाल कर बेचा जा चूका हैं और रेत का भारी मात्रा मे भण्डारण भी किया जा रहा हैं। शासन को लाखो का चुना लगाया जा रहा हैं और अधिकारी मौन बैठे हैं कोई कार्यवाही नहीं की जा रही हैं इस कारण से रेत माफिया के हौसले सातवे आसमान में हैं। ग्रामीण लोगो का कहना हैं की यह रेत खदान राजनितिक संरक्षण और खनिज विभाग के साठ गाठ मे चल रहा हैं कई बार आवेदन देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती इसके कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त है इन लोगो का कहना हैं की शासन इस पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रही है यह सवाल प्रश्न चिन्ह बन गया है। पत्रकारवार्ता से पहले मंगलवार को एसडीएम पाटन को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अवैध खनन पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जिस पर एसडीएम पाटन ने तहसीलदार को जांच टीम बनाने निर्देशित किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सबूत के तौर पर फोटो और वीडियो भी दिखाया। अवैध खनन पर रोक नहीं लगाए जाने पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा और आंदोलन करने पर बाध्य रहेंगे।
मौके पर युवा कांग्रेस जिला महासचिव प्रशांत शुक्ला, नीरज सोनी, गोपाल देवांगन, युवराज साहू, मनोज वर्मा,ऋषि तिवारी,दिलेश्वर सहित अन्य उपस्थित थे।

- May 13, 2025
उफरा में रेत का अवैध उत्खनन, कांग्रेसियों ने खोला मोर्चा, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
- by Ruchi Verma