पाटन थाना क्षेत्र में नही थम रही है अवैध शराब की बिक्री, पुलिस की लगातार तीसरे दिन कार्रवाई, पंदर के पास अवैध शराब बेचने को फिराक में बैठे अधेड़ को घेराबंदी कर पकड़ा, पढ़िए पूरी ख़बर

पाटन। थाना पाटन को मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम पंदर के रमेश कुमार यादव ने अपने पास अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश करते पीपल झाड के नीचे पंदर तालाब के पास बैठा है । सूचना मिलने के साथ घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ किये जो अपना नाम रमेश कुमार यादव पिता स्व. सुखी राम यादव उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम पंदर थाना पाटन का रहने वाला बताया । उसके पास रखे एक प्लास्टिक थैला में रखे सामान के बारे में पूछताछ किया तो बताया कि सरकारी देशी शराब भट्ठी पाटन में जाकर शराब खरीद कर क्रय किये शराब को अधिक कीमत में बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश में रहना बताया। तब मौके पर उपस्थित गवाहों के एक प्लास्टिक थैला में रखे सामान को चेक कराया जो चेक कर बताये कि 20 नग पौवा देशी मसाला शराब है । एक प्लास्टिक की थैला में रखे 20 पौवा देशी मसाला शराब भरा शीलबंद प्रत्येक पौवा में 180 ML लिखा लेबल लगा कीमती 2200 रूपये ,3600 बल्क लिटर को उपस्थित गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। पुलिस कार्रवाई कर रही है।।