पाटन। नंदिनी पुलिस अवैध कार्य करने वालो के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान छेड़ दिया है। अवैध शराब, गांजा, सट्टा के खिलाफ नंदिनी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में मूरमूंदा निवासी पर कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक तोरण ऊर्फ टहलू सोनवानी अपने घर में अवैध रूप से शराब बिक्री करते हेतु मिला जिनके कब्जे से एक लाल रंग की जुट की थैला में कुल 17 पौवा देशी मसाला शराब प्रत्येक में 180 एमएल भरी हुई जिसमें छ0ग0 आबकारी का सील लगा हुआ सीलबंद हालात में कुल 3.060 बल्क लीटर जुमला किमती 1870 रू एवं शराब बिक्री रकम 330 रूपया जुमला 2100 रूपये बरामद किया। है । मुखबिर की सूचना पर यह करवाई की गई है।

- December 10, 2022
घर में रखकर बेच रहा था अवैध शराब, 17 पौवा देशी शराब के साथ पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ी, अवैध शराब बिक्री के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी
- by Balram Yadu