जशपुर। दुलदुला के खुटीटोली स्थित एक किराना दुकान संचालक काे अवैध शराब बेचते रंगे हाथ आबकारी की टीम ने पकड़ा है। मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ले दुकान में दबिश दी। दुकान और गोदाम की तलाशी लेने पर दुकान के काउंटर से साढ़े तेरह लीटर अवैध शराब मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर जशपुर सर्किल में टीम द्वारा सतत कार्रवाई की जा रही है।

- November 6, 2022
किराना दुकान के काउंटर रखकर बेच रहे थे अवैध शराब, शिकायत के बाद पुलिस की दबिश,दुकान संचालक गिरफ्तार
- by Balram Yadu