अहिवारा क्षेत्र में अवैध मुरूम खनन का कारोबार धड़ल्ले से जारी,  खनिज विभाग को दे रहे है मुरूम माफिया चकमा, शासकीय जमीन को भी खोद रहे हैं, कार्रवाई नहीं होने से बढ़ रहा है हौसला


अहिवारा। नगर पालिका अहिवारा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से मुरूम खनन का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। कई जगह खेत बनाने के नाम पर बेतरतीब खनन किया जा रहा है। वही कई जगह तो शासकीय जमीन भी मुरूम माफियाओं की नजर में है। खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण अवैध रूप से मुरूम का उत्खनन करने वालों का हौसला बढ़ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कई लोग ऐसे है जो राजनीतिक संरक्षण का आड़ लेकर बेधड़क खुदाई कर रहे है। इससे शासन को रॉयल्टी के रूप में मिलने वाली राजस्व का नुकसान तो हो ही रहा है। साथ साथ कई जगह शासकीय जमीन जो बेसकीमती है वह भी खराब हो रहा है। वही अवैध मुरूम खनन  व परिवहन पर रोक लगाने के लिए राजस्व विभाग भी ध्यान नहीं दे रहा है।

इस तरह खुदाई कर गड्डे छोड़ रहे है, , । फाइल फोटो

अहिवारा क्षेत्र में लगातार मुरूम का अवैध रूप से उत्खनन व परिवहन किए जाने की शिकायत लंबे समय से मिल रही है। बताया जा रहा है की इस कारण में कई बड़े राजनीतिक संरक्षण प्राप्त लोग भी जुड़े हुवे है। जिसके कारण खनिज विभाग व राजस्व भी कार्रवाई करने से हाथ खड़े कर दिए है। यही कारण है की अवैध रूप से मुरूम खनन व परिवहन करने वालो का हौसला बढ़ रहा है। अब क्षेत्र के ग्रामीण व जनप्रतिनिधि इसकी शिकायत को लेकर सीधे कलेक्टर से करने वाले है। समय रहते इन पर नहीं लगाया गया तो अवैध खनन का करोबार बढ़ता ही जाएगा। जिससे की ग्रामीणों में धीरे धीरे आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।