पाटन ।।दुर्ग जिले के पाटन ब्लाक के ग्राम औंधी(सिरसाकला) में वृहताकार सेवा सहकारी समिति की 38 एकड जमीन है। जिसकी 50 साल पहले से ही बकायदा सेवा सहकारी समिति के नाम से ऋण पुस्तिका बनी हुई है। यह जमीन औरी नाला से लगा हुआ है।लेकिन गांव के ही चार प्रतिष्ठित किसानों ने समिति के 15 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा करके सालो से खेती कर रहे है।जिसे हटाने हेतु अब समिति ने बाकायदा बैठक लेकर सीमांकन समिति का भी गठन किया है।आगामी मार्च माह में सोसाइटी के 8 गांव के किसान मिलकर एक साथ आर आई व पटवारी के साथ मिककर अपने जमीन का सीमांकन करेगे।जिसको लेकर एक बार गांव में चर्चा तेज हो चली है*। *बताया जाता है कि वृहताकार सेवा सहकारी समिति औंधी के तहत कुकदा ,उरला ,देवबलौदा, सिरसाकला,नारधी, औंधी व पचपेड़ी गांव के किसान सदस्य है। बताया जाता है कि सोसायटी में संचालक मण्डल सदस्यों ने बैठक लेकर अपनी जमीन से अवैध कब्जा हटाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया है। इस कार्यवाही हेतु सभी गांव के 25 लोगो को लेकर सीमांकन समिति का गठन किया गया है। साथ ही 11 संचालक मण्डल सदस्यो के राय से खेत के कब्जे को हटाने की कार्यवाही करेगी*।

वर्सन
*समिति की जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिये सीमांकन समिति का गठन कर लिया गया है।अब शीघ्र ही पटवारी के साथ मिलकर जमीन का सीमांकन* *किया जायेगा*।
दीपक चन्द्राकर
अध्यक्ष, वृहताकार सेवा सहकारी समिति औंधी(पाटन)
जिला -दुर्ग, छग
वर्सन
*समिति की जमीन अवैध कब्जा हटाने के लिये मेरे को भी सीमांकन समिति का सदस्य बनाया गया है।शीघ्र ही खेत का सीमांकन करके अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही सर्वसम्मति से लिया जायेगा*।
रवि वर्मा,पूर्व उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत पाटन
सदस्य–सीमांकन समिति,वृहताकार सेवा सहकारी समिति औंधी जिला–दुर्ग, छग?