टोनाटार में शराब की अवैध बिक्री जारी,पंचायत व भारत माता वाहिनी की महिलाओं ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन



अर्जुनी। भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत टोनाटार में शराब की अवैध बिक्री अभी भी जारी है। ग्राम पंचायत के निर्वाचित युवा सरपंच पंचायत पदाधिकारियो और भारत माता वाहिनी स्वसहायता समुह की महिलाओं की सक्रियता से काफी हद तक गांव में शराब बिक्री बंद हो गया है। गांव में अवैध शराब बिक्री की मनाही के बावजूद कुछ लोगों के द्वारा अशांति फैलाने की नीयत से शराब की अवैध बिक्री कर रहे हैं। मनाही के बावजूद शराब की अवैध बिक्री कर रहे हैं तो पंचायत पदाधिकारी और भारत माता वाहिनी स्वसहायता समूह की महिलाओं ने शराब की अवैध बिक्री में संलिप्त लोगों की नामजद शिकायत करने भाटापारा ग्रामीण थाना पहुंचकर पुलिस को ज्ञापन सौंपा गया और शीघ्र ही कार्रवाई करने की मांग की है।

ग्राम पंचायत टोनाटार के सरपंच विष्णु कोसले उपसरपंच पिंकू कुलेश्वर वर्मा पंच सुभद्रा रजक रेखा वर्मा मंजू ध्रुव राहुल घृतलहरें ओमेश कांत यादव भारत माता वाहिनी महिला स्वसहायता समूह के अध्यक्ष मंजू वर्मा सचिव लक्ष्मी वैष्णव कोषाध्यक्ष सरस्वती वर्मा सदस्य लक्ष्मी वर्मा शिवकुमारी ध्रुव राम ध्रुव भगवतींन जमुना बाई ध्रुव  मिथला ध्रुव राधिका जायसवाल ने 24 मई को भाटापारा ग्रामीण थाना पहुंचकर पुलिस को ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि गांव में शराब की अवैध बिक्री जारी है।गांव में पहले पांच छह लोग शराब बेचते थे अब तीन लोग ही शराब बेच रहे हैं। गांव में शराब बेचना पीना मनाही हो गया है। शाम ढलने के बाद पंचायत पदाधिकारी और भारत माता वाहिनी स्वसहायता समूह की महिलाए गांव की गलियों का भ्रमण करते हैं और शराब की अवैध बिक्री न हो  सक्रियता के साथ काम कर रहे हैं उसके बावजूद गांव के ही तीन व्यक्ति अवैध शराब की बिक्री कर रहे हैं। पंचायत पदाधिकारी व महिलाओं के द्वारा गलियों की भ्रमण करने के दौरान 23 मई की रात संत कुमार चेलक उर्फ राहुल के तालाब पर घर से रंगे हाथ कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया। शराब मिलने के बाद उनको समझाइए दी गई कि गांव में शराब बिक्री मनाही है शराब बेचना बंद कर दो तो उनके द्वारा शराब बेचना बंद नहीं करूंगा जहां जाना है जा सकते हो बोलकर चला गया। गांव में मनाही के बावजूद शराब बिक्री बंद नहीं करने पर 24 मई को पंचायत पदाधिकारी और भारत माता वाहिनी स्वसहायता समूह की महिलाओं ने संत कुमार चेलक ऋतुराज चेलक एवं  शेखर पटेल पर गांव को अशांत करने और मनाही के बावजूद शराब बिक्री करने की लिखित शिकायत करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

इस संबंध में भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी लखेश केवट ने कहा कि अवैध कार्य करने वाले बक्से नहीं जाएंगे कार्रवाई लगातार जारी है।