पाटन। बारिश के दिनों में रेत को औने–पौने दामों में बिक्री किया जाता है बता दे कि दक्षिण पाटन क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार लंबे समय से फल फूल रहा है कार्यवाही तो होती है लेकिन कुछ समय बाद स्थिति पुनः वैसी की वैसी हो जाती है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम किकिरमेटा में बहुताय मात्रा में रेत रखी हुई है और ग्राम बटरेल में लगभग 30 से 40 ट्रैक्टर अवैध रेत डंप करके रखा गया है।
लंबे समय से चल रहा है यह अवैध कारोबार
गर्मी के दिनों से रेत का अवैध कारोबार करने वाले शासन के राजस्व को चूना लगाकर अवैध परिवहन करते हैं एवं जैसे-जैसे बारिश नजदीक आते ही रेत डंप करना शुरू कर देते हैं इसके पश्चात बारिश के दिनों में रेत को औने–पौने दामों में बेचा जाता है

- July 29, 2024
दक्षिण पाटन के किकिरमेटा, बटरेल में अवैध रेत भंडारण का सिलसिला जोरो से चल रहा है
- by Ruchi Verma