बलराम यादव
पाटन। पाटन ब्लाक के ग्राम सिपकोंहा में मोटर बोट की मदद से खारून नदी के बीचो-बीच से रेत निकालकर अवैध रूप से भंडारण किया जा रहा था। बताया जा रहा था कि पिछले कुछ दिनों से रेत का अवैध रूप से निकालकर बिक्री भी किया गया है। आज शनिवार को तहसीलदार प्रकाश सोनी एवं पाटन पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई करते हुए रेत का अवैध रूप से खारून नदी से निकालते हुए एक मोटर बोट को जप्त किया है।। वहीं अवैध रूप से 700 घन मीटर रेत का भी भंडारण किया गया था जिसे भी जप्त कर ग्राम पंचायत के सुपुर्द किया गया है ।
कलेक्टर दुर्ग के निर्देश पर आज एसडीएम पाटन विपुल गुप्ता ने तहसीलदार प्रकाश सोनी एवं पाटन पुलिस की संयुक्त रूप से टीम बनाकर कार्रवाई के लिए भेजा। ग्राम सिपकोन्हा में लंबे समय से खारून नदी के बीच से मोटर बोट लगाकर के रेत निकालने का शिकायत मिल रही थी ।।इसे एसडीएम पाटन ने गंभीरता से लेते हुए शनिवार छुट्टी के दिन भी टीम बनाकर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया । तहसीलदार प्रकाश सोनी के नेतृत्व में टीम ने ग्राम सिपकोन्हा में छापामार कार्रवाई की जिसमें एक मोटर बोट नदी से रेत निकाल कर नदी के पार के खाली जगह पर भंडारण कर रहे थे । करीब 700 घन मीटर रेत का भंडारण किया गया था। अवैध रूप से भंडारित रेत थी इस कारण कार्रवाई करते हुए मोटर बोट एवं रेत को ग्राम पंचायत के सुपुर्द किया गया है। बता दें कि लगातार अभी अवैध रूप से उत्खनन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। खनिज विभाग भी कलेक्टर व एसडीएम पाटन के निर्देश पर पाटन ब्लॉक में लगातार कार्रवाई की है । गौरतलब हो कि पिछले कुछ दिनों से सिपकोनहा में रेत का अवैध भंडारण एवं अवैध बिक्री की भी खबर मिल रही थी जिस पर यह कार्रवाई की गई।
