पाटन। अवैध रूप से खनिज का परिवहन करने की लगातार शिकायत मिलने के बाद खनिज विभाग की टीम ने आज पाटन क्षेत्र में दिन भर दबिश देते रहे। खनिज निरीक्षक भरत बंजारे के नेतृत्व में खनिज विभाग के टीम रानीतराई क्षेत्र में आज दो हाईवा को पकड़ा । एक हाईवा को अवैध रूप से रेत का एवं एक हाईवा को अवैध रूप से मुरूम का परिवहन करते पकड़ा गया है । दोनों हाईवा को रानितराई थाना में खड़ी कराई गई है। खनिज निरीक्षक भरत बंजारे ने बताया कि कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी, अवैध परिवहन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

- January 18, 2023
अवैध रूप से मुरूम व रेत का परिवहन करते दो हाइवा पकड़े गए, खनिज विभाग की कार्रवाई, पाटन क्षेत्र में आज दिन भर घूमते रहे माइनिंग की टीम
- by Balram Yadu