आशीष दास
कोंडागांव/बोरगांव । विजया दशमी के अवसर पर बोरगांव के सार्वजनिक दुर्गा पंडाल में स्थापित देवी प्रतिमा का दुर्गोत्सव समिति द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर विसर्जन किया गया। विसर्जन के पूर्व माता की झांकियां निकाली गई। इस दौरान भक्तगण डीजे की धून में थिरकते हुए नजर आए।शुक्रवार को विजय दशमी के अवसर पर दुर्गा पंडाल में माता दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना की गई। उसके बाद भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया और आयोजक समिति व भक्तगण माता दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन की तैयारियों में जूट गए थे। डीजे और विसर्जन के लिए वाहन की व्यवस्था होने के बाद दोपहर से देवी माता की प्रतिमा को आसपास क्षेत्र में घुमा कर अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों के साथ विसर्जन का दौर शुरू हो गया। विसर्जन यात्रा में माता के भक्तों में विशेष उत्साह देखा गया। भक्तगण डीजे की धुन में थिरकते रहे, जमकर रंग गुलाल भी जमकर उड़े और आतिशबाजी भी हुई। विसर्जन यात्रा के दौरान समितियों द्वारा दुर्गा प्रतिमा को गांव सहित आसपास क्षेत्र में भम्रण कराते हुए प्रतिमा को लेकर बोरगांव तालाब तट पर पहुंचे, जहां विधि विधानपूर्वक पूजा अर्चना के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
