पाटन। ब्लॉक के प्राथमिक शाला करगा में 2 जुलाई को विलंब से स्कूल पहुंचे वाले शिक्षक पर कार्रवाई किए जाने की जानकारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने दी हैं। वही घायल बच्चे का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीट में कराया गया। बता दे कि इस पूरे खबर को सीजीमितान न्यूज ने प्रमुखता से प्रसारित किया था। इसके बाद शासन प्रशासन हरकत में आया।
पूरा मामला शासकीय प्राथमिक शाला करगा का है। जहां पर 2 जुलाई को क्षेत्र के जनपद सदस्य प्रवण शर्मा ने आकस्मिक दौरा किया। दौरा के समय उसे एक बच्चे घायल मिला। पूछने पर पता चला कि वे बच्चे खेलते खेलते शौचालय की छत पर चढ़ गया था जो कि वहां से नीचे गिर गया । इससे उसे गंभीर चोट आई। वहां पर एक शिक्षक जिसके स्कूल समय पर पहुंचना था वह नहीं पहुंचा था। जब ग्रामीणों और स्कूल के बच्चों से जानकारी लिया तो पता चला की वे शिक्षक हमेशा विलंब से स्कूल आते हैं । Cgmitan की खबर को संज्ञान में लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने इसे संज्ञान में लिया और तत्काल संकुल समन्वयक को मौके पर भेजा। शिक्षक ने उसे बताया कि गाड़ी खराब होने के कारण वे विलंब से पहुंचे। बहरहाल अब इस मामले में कार्रवाई की बात शिक्षा विभाग कह रहे है है।

- July 3, 2025
सीजी मितान खबर का असर: देर से स्कूल पहुंचने वाले शिक्षक पर होगी कार्रवाई, घायल बच्चे का इलाज जारी, शासकीय प्राथमिक शाला करगा का मामला, पढ़िए पूरी खबर
- by Balram Yadu