सीजी मितान खबर का असर, हॉस्पिटल के मुख्य द्वार पर किए अतिक्रमण को  हटाया गया,  ठेला गुमटी के कारण होने वाली परेशानी की खबर को प्रमुखता से उठाया था, नगर पंचायत ने की कार्रवाई


पाटन। बता दे की नगर पंचायत पाटन द्वारा आज सुबह ही शासकीय हॉस्पिटल के मुख्य द्वार पर अतिक्रमण किए थे उसे हटाया गया। बता से को सीजी मितान ने इस खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया था। जिसके बाद नगर पंचायत ने यह कार्रवाई की।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में मुख्य द्वार के सामने ही प्रवेश द्वार पर दो लोगो द्वारा दोनो छोर पर ठेला गुमटी लगाकर अतिक्रमण किया गया था। । इस ठेला गुमटी के कारण अस्पताल आने जाने वालो को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था । अस्पताल में आने वाले लोग गाड़ी गेट के सामने खड़ी करते थे। अतिक्रमण होने के कारण गाड़ी भी व्यवस्थित रूप से खड़ा नही कर पा रहे थे। मरीजों के परिजनों का कहना था की मुख्य गेट के सामने ही अतिक्रमण कर ठेला गुमटी होने से बाहर निकलते समय बाहर से आने वाले वाहन नहीं दिख पाता। इस कारण अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। इसे देखते हुए नगर पंचायत ने आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है।