राजनंदगांव। जल संसाधन विभाग द्वारा जामारी बांध से पाटे श्री गांव तक क्षतिग्रस्त नहर का मरम्मत करवाया गया । जिससे क्षेत्रीय किसानों में खुशी का माहौल बना हुआ है। यह नहर कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया था । तथा पानी निकासी हेतु उचित पाइप भी नहीं लगाए गए थे। जिस कारणवस यह नहर कई स्थानों से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके कारण आसपास के किसानों में सिंचाई को लेकर गंभीर चिंता बनी हुई थी।

कुछ मा पूर्व में इस विषय को CG मितान खबरें समाचार ने प्रमुखता से उठाया था तथा इसका प्रकाशन भी किया था। जल संसाधन विभाग के संबंधित अधिकारियों से मरम्मत संबंधी चर्चा की गई थी। जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी अशद सिद्दीकी ने किसानों की समस्या पर गंभीरता दिखाते हुए इस क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर का मरम्मत करवाते हुए पानी निकासी की उचित व्यवस्था हेतु पाइप भी लगवाए । जिससे किसानों ने जल संसाधन विभाग व जनप्रतिनिधि तथा CG मितान खबरें समाचार की टीम को बधाई दी
