पाटन। Cgmitan न्यूज पोर्टल की खबर ने एक बार फिर असर दिखाया है। कल ही सड़क दुर्घटना को संज्ञान में लेते हुए जो मिडिल कट को बंद किया था उसे तोड़ दिया गया है उन पर नजर रखी जा रही है । वही बंद मिडिल कट को तोड़ दिया गया है उसे फिर से बंद करने की तैयारी कर रहे है।
जानकारी के मुताबिक पाटन नगर में स्वामी आत्मानंद चौक से आजाद चौक रोड में बस स्टैंड के पास मिडिल कट था। जिसे दुर्घटना होने पर बंद किया था इसके बाद कुछ लोगों ने इसे तोड़ दिया। फिर से बड़े छोटे वाहन इसमें चलने लगे। अब फिर सड़क दुर्घटना की आशंका बढ़ गई हैं । इसके अलावा गौड़ पेंडरी से सेलूद के मध्य प्रसाद बाड़ी के पास बंद मिडिल कट को खोल दिया है। जिसमें कल ही हाइवा और ट्रेक्टर की टक्कर हो गई थी। इस मामले में सीजी मितान से चर्चा करते हुए लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सोनल ढरेन्द्र ने बताया कि आपके द्वारा यह संज्ञान लाया गया है। जिस पर नजर रखी जा रही है। बंद मिडिल कट को तोड़ने वालो का पतासाजी किया जा रहा है। वही इसे फिर से बंद करने की तैयारी कर रहे है।

- July 4, 2025
सीजी मितान खबर का असर: बंद मिडिल कट को तोड़ने वालों पर रखी जा रही नजर, बढ़ती दुर्घटना को देख pwd ने जांच शुरू किया, पढ़िए पूरी खबर
- by Ruchi Verma