सीजी मितान की खबर का असर: खबर प्रकाशन के बाद सिंचाई विभाग आया हरकत में, बंद हुआ जलाशय का गेट

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । ब्लाक अंतर्गत नगर से करीब 4 किलोमीटर दूर स्थित क्रांति जलाशय का गेट खोलकर पानी हरिनाला में बहाया जा रहा था।जिसके संबंध में खबर प्रकाशित कर प्रशासन को अवगत कराया गया।जिसके पश्चात बुधवार सुबह सिंचाई विभाग हरकत में आया।सुबह जलाशय के गेट को मिट्टी डालकर पानी के बहाव को रोका गया।अब नहर में पानी नहीं बह रहा है।प्रशासन की लापरवाही के चलते महीने भर में भारी मात्रा में पानी व्यर्थ बह गया।बताया जा रहा है कि गेट खराब हो गया है।जिसके कारण इसके गेट के पास बोरी में मिट्टी भरकर बांधा गया है।