बीजापुर से नितिन रोकड़े की खबर

*?तुरनार के जंगलों से आरोपी पति को किया गया गिरफ्तार थाना कोतवाली बीजापुर का मामला*
दिनांक 07.4.2022 को प्रार्थिया द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 6.4.2022 को अपने मेरी दीदी की उसके पति द्वारा कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दिया गया है । रिपोर्ट पर थाना बीजापुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
थाना प्रभारी बीजापुर के हमराह बल द्वारा विवेचना कार्यवाही के दौरान घटना के आरोपी सोमलू पूनेम को तुरनार के जंगलों से घेराबंदी कर पकड़ा गया । पुछताछ पर आरोपी द्वारा बताया गया कि पत्नि द्वारा राशन लाने को बोल रही थी जिस बात पर विवाद हुआ एवं गुस्से मे आकर गले में कुल्हाडी से मारकर हत्या कर दिया । आरोपी के द्वारा मेमोरण्डम कथन के आधार पर कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाजरब कुल्हाड़ी बरामद किया गया । दिनांक 07.4.2022 को विधिवत गिरफ्तारी उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।