बलराम यादव,

पाटन। अमलेश्वर थाना क्षेत्र में लगातार अपराध बड़ रहे है। इस क्षेत्र में रेत माफिया, मुरुम माफिया पहले से ही दबंगई के साथ अपना काम कर रहे है। अब क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी अपने घर मे महफूज नही है। ताजा मामला ग्राम सांकरा का है जहां पर दो लोगो ने महिला सरपंच के घर घुसकर गाली गलौच कर डंडे से महिला सरपंच की पिटाई कर दी। यही ने बीच बचाव करने आये उसके पति व एक अन्य से गाली गलौच कर उसे जान से मारने की धमकी भी दिया। आवेदक ग्राम पंचायत सांकरा के सरपंच रेमन बाई जांगड़े ने अमलेश्वर पुलिस को सूचना दिए है कि वे ग्राम सांकरा की रहने वाली है और वर्तमान में ग्राम सरपंच है। दिनांक 31.01.2022 के रात्रि 08.30 बजे के करीबन वे अपने घर मे खाना बना रही थी, कि उसी समय गांव का प्रदीप बांधे और गोपी बांधे पूर्व मे हुये सामाजिक बैठक की बातो को लेकर दोनो एक राय होकर मेरे घर गाली गलौज करते हुये घर के अंदर घुसकर मां बहन की अश्लील गालियां दे रहे थे, सरपंच द्वारा मना करने पर प्रदीप बांधे अपने हाथ मे रखे डण्डा से सरपंच के बायें हाथ के भुजा में मारा है तथा जान से मारने की धमकी दे रहा था। मना करने के बाद भी नही मान रहे थे, तब गांव के श्रीराम मारकण्डे, सत्यम जांगड़े एवं आसपास के लोग बीचबचाव करने आये, सरपंच के पति यशवंत जांगड़े के साथ आये देवेन्द्र सतनामी भी बीच बचाव में आए उनके भी गाली गलौच किया। अमलेश्वर थाना ने अपराध दर्ज कर लिया है।