अमलेश्वर थाना क्षेत्र में फिर टूटा सुने मकान का ताला, सोने चांदी के जेवर पर चोर ने हाथ साफ किए


पाटन । अमलेश्वर थाना अंतर्गत एक सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर पुलिस मामले में धारा 305,331(4) के तहत कार्रवाई कर विवेचना कर रही है। अमलेश्वर पुलिस ने बताया कि कबीर नगर अमलेश्वर निवासी मुकेश देवांगन (32 वर्ष) ड्रायवरी का काम करता है। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करायी कि 18 मई की दोपहर 12 बजे अपने घर का दरवाजा का ताला बंदकर पूरे परिवार के साथ ससुराल चंगोराभांठा रायपुर गया था। आज सुबह 7 बजे आया तो देखा कि सामने का स्टील का दरवाजा को तोड़कर अंदर घुसकर घर के दरवाजा की कुंडी को तोड़कर आलमारी में रखे जेवर एक जोड़ी चांदी का पायल 64 ग्राम, एक चांदी का कड़ा 15 ग्राम, एक जोड़ी चांदी का पायल 48 ग्राम, सोने का एक जोड़ी बाली 0.670 ग्राम, एक सोने का हार 10.790 ग्राम, एक सोने का लाकेट 04.650 ग्राम, छः सोने का दाना 0.830 ग्राम, एक जोड़ी सोने का टाप्स 03.880 ग्राम, एक सोने का लाकेट 0.800 ग्राम, सोने की पांच पत्ती 03.240 ग्राम को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।